
करण जहर के शो Bigg Boss OTT के लिए Shamita Shetty को किया गया अप्रोच?
AajTak
शो की बात करें तो ओटीटी पर इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. हाल ही में करण जौहर का प्रोमो में रिलीज किया गया. प्रोमो में करण जौहर शो को लेकर कुछ आईडियाज देते नजर आ रहे हैं. वो बता रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स के कपड़े शो में कैसे होंगे. साथ ही बता रहे हैं कि शो में टास्क किस तरह के दिए जाएंगे.
बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. शो को लेकर जबरदस्त बज है. इस बार का बिग बॉस पहले की तुलना काफी क्रेजी होने जा रहा है. शो के लिए सिंगर नेहा भसीन का नाम कंफर्म हो गया है. बाकी कंटेस्टेंट्स के नामों पर अभी कंफर्मेशन नहीं आया है. कई पॉपुलर सितारों के इस शो में एंट्री लेने की खबरें हैं.More Related News













