)
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवा-हवाई बातें कर रहा था पाकिस्तान, साइबर एक्सपर्ट ने खोल दी असीम मुनीर की कलई
Zee News
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने कई बेतुके बयान दिए थे. ऐसे में, हालिया रिपोर्ट के डेटा ने पाकिस्तान के झूठ की पूरी कलई खोल दी. खासकर तब जब भारत ने उसके आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी हमला किया था.
Pakistan false propaganda exposed: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान ने कुछ हैरान करने वाले दावे किए थे, जिसमें उसने भारत की बिजली गुल करने और बांधों के गेट खोलने की बात कही थी. लेकिन अब इन दावों की पोल खुल गई है. साइबर विशेषज्ञों और उपलब्ध डेटा ने पाकिस्तान की इन 'हवा-हवाई' बातों को झूठा साबित कर दिया है. आइए जानते हैं, पाकिस्तान ने क्या-क्या झूठ बोला था, जिसकी एक्सपर्ट और उपलब्ध डेटा ने पूरी पोल खोल दी.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

