
ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में लेफ्टिनेंट राजीव घई ने विराट कोहली का किया जिक्र, एशेज सीरीज का सुनाया किस्सा
AajTak
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस ब्रीफिंग हुई. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र किया. राजीव घई ने कहा, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.’
विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसी बीच, 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस ब्रीफिंग हुई. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र किया. राजीव घई ने कहा, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.’
क्या बोले राजीव घई
डीजीएमओ राजीव घई ने कहा, 'विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.' इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली मशहूर एशेज सीरीज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘ 70 के दशक में रिवर्स एशेज चल रही थी. ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज जेफ थॉम्सन और डेनिस लिली का खौफ था. उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को तहस नहस कर दिया था.’ तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत गढ़ी थी - राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी." घई ने ऑपरेशन सिंदूर से इसे जोड़ते हुए कहा कि शायद आप समझ गए होंगे की मैं क्या कहना चाहता हूं.
ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं. ऐसे में कोहली के पास टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजारी बनने और शतकों का रिकॉर्ड कायम करने का एक बढ़िया मौका था. लेकिन कोहली ने संन्यास ले लिया.
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












