
एक साल में PG, दो फुल टाइम कोर्स एक साथ... UGC कर सकता है ये बड़े बदलाव
AajTak
UGC Draft: यूजीसी ने स्टू़डेंट्स के लिए फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने के मद्देनजर पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के लिए एक करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार किया है. पीजी छात्रों को विषयों को बदलने या ऑफलाइन, डिस्टेंस, ऑनलाइन और हाइब्रिड मॉडल समेत सीखने के वैकल्पिक तरीकों को चुनने की छूट होगी.
UGC Draft: अब पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की पढ़ाई एक साल में पूरी हो जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुरूप, चार साल की बैचलर डिग्री वाले छात्रों को एक साल के मास्टर प्रोग्राम को आगे बढ़ाने की परमिश देने पर विचार कर रहा है. यूजीसी ड्राफ्ट के अनुसार, नए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम तीन फॉर्मेट- एक साल, दो साल या पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के तहत कर सकेंगे.
यूजीसी ने स्टू़डेंट्स के लिए फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने के मद्देनजर पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के लिए एक करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार किया है. उम्मीद है कि सिफारिशें जल्द ही पब्लिक कर दी जाएंगी. मसौदा मानदंडों के अनुसार, पीजी छात्रों को विषयों को बदलने या ऑफलाइन, डिस्टेंस, ऑनलाइन और हाइब्रिड मॉडल समेत सीखने के वैकल्पिक तरीकों को चुनने की छूट होगी.
यूजीसी ड्राफ्ट मानदंडों की मुख्य विशेषताएंएक साल का मास्टर प्रोग्राम: यूजीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब स्टूडेंट्स एक साल में पीजी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पीजी डिप्लोमा मिलेगा. रिसर्च के साथ ऑनर्स/ऑनर्स के साथ चार साल का बैचलर डिग्री प्रोग्राम पूरा करने वाले छात्रों के लिए, एक साल के मास्टर प्रोग्राम का ऑप्शन हो सकता है.
कोर्स बदलने की फ्लेक्सिबिलिटी: छात्र अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रमुख या छोटे विषयों के अनुरूप किसी विषय में मास्टर प्रोग्राम कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा जो सब्जेक्ट ग्रेजुएशन में नहीं पढे गए हैं उसमें भी पीजी किया जा सकेगा. हालांकि मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जा सकता है.
दो-वर्षीय पीजी के लिए एग्जिट ऑप्शन: दो साल वाले पीजी कोर्स को करने वाले छात्रों के पास पहले साल के बाद बाहर निकलने और पीजी डिप्लोमा से सम्मानित होने का ऑप्शन होगा.
एलिजिबिलिटी: STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) विषयों में चार वर्षीय यूजी, तीन वर्षीय यूजी, दो वर्षीय पीजी, या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी प्रोग्राम्स के स्नातक एमई, एमटेक और संबंधित क्षेत्रों में एडमिशन के लिए एलिजिबल हो सकते हैं.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










