
एक्स को झुकना पड़ा, Grok पर अब बिकिनी वाली तस्वीरें बनाने पर लगा बैन
AajTak
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने Grok चैटबॉट पर इमेज जनरेशन फंक्शन को सिर्फ़ पेड सब्सक्राइबर तक सीमित कर दिया है. इस टूल द्वारा AI का इस्तेमाल करके महिलाओं की अभद्र तस्वीरें बनाई जा रही थीं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने नए AI फीचर का गलत प्रयोग रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. अब एक्स पर ग्रोक को कमांड देकर भद्दे और अश्लील तस्वीरें नहीं बनाई जा सकेंगी. एक्स के AI फीचर ग्रोक पर मात्र छोटा सा कमांड देकर किसी की अभद्र तस्वीर बनाई जा रही थी. भारत, ब्रिटेन समेत कई देशों ने ग्रोक के इस फीचर की शिकायत एक्स से की थी और इस पर रोक लगाने की मांग की थी, अन्यथा कई देशों ने ग्रोक पर बैन लगाने की धमकी दी थी. इसके बाद एलन मस्क की कंपनी एक्स ने ये फैसला उठाया है.
अब एलन मस्क के मालिकाना हक वाली X ने ग्रोक पर कई और फीचर डाल दिया है और इस विवादि इमेज एडिटिंग टूल के इस्तेमाल पर चार्ज लेना शुरू कर दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब UK सरकार ने चल रहे AI बिकिनी वायरल ट्रेंड को लेकर प्लेटफॉर्म को बैन करने की धमकी दी थी. यानी कि अब पेड सब्सक्राइबर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये विवाद तब शुरू हुआ जब ग्रोक ने एक सिंपल प्रॉम्प्ट से किसी के भी कपड़े स्ट्रिप करने शुरू दिए. जिससे प्लेटफॉर्म पर मुख्य रूप से महिलाओं की सेक्सुअली एक्सप्लिसिट डीपफेक इमेज की बाढ़ आ गई. इसके बाद हुए विरोध और UK की कड़ी चेतावनी के बाद, X, या बल्कि xAI, को इमेज जेनरेशन को लॉक करना पड़ा.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार यूके के ऐसे X यूज़र्स जो पेमेंट नहीं करते और Grok के इमेज जनरेशन और एडिटिंग फीचर्स का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें यह एरर मैसेज मिल रहा है.
इस फीचर का एक्सेस पाने के लिए X प्रीमियम (या X प्रीमियम प्लस) सब्सक्राइब करने के लिए कहा जा रहा है. नए प्रतिबंधों के तहत यूज़र्स को इस फीचर को एक्सेस करने के लिए पहचान और पेमेंट डिटेल्स देनी होंगी,और अब सिर्फ़ वेरिफाइड, ब्लू-टिक अकाउंट होल्डर ही प्लेटफॉर्म पर इमेज एडिट कर पाएंगे.
भारत में लोगों ने कई युवतियों की तस्वीरों को ग्रोक पर डालकर 'ग्रोक रिमूव दिस', 'ग्रोक पुट ए बिकिनी' ट्रेंड शुरू किया था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. राज्यसभा सांसद प्रियंका चतु्र्वेदी ने इस मामले को उठाते हुए केंद्र को चिट्ठी लिखी थी. और इसे महिलाओं की निजता का हनन बताया था. केंद्र सरकार ने इस मामले में एक्स से रिपोर्ट मांगी थी.

ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच 'डेथ टू डिक्टेटर' और 'मुल्लाओं को देश छोड़ना होगा' जैसे नारे तेज हो गए हैं. जैसे -जैसे आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसके स्वर यानी नारे भी बदलने लगे हैं. अब तो 'खामेनेई डरो, रेजा शाह आएंगे' जैसे नारे लगने लगे हैं. ऐसे में समझते हैं - प्रदर्शन के बीच बदलते स्लोगन से वहां के हालात.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है, उन्होंने अपना 'आइस फेस डंक' रूटीन शेयर किया है. फिलहाल यह सेलेब्स के काफी ट्रेंड कर रह है, जिससे चेहरे पर निखार आता है. हालांकि, यह सर्दियों में ड्राई स्किन और साइनस के मरीजों के लिए इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

Redmi Note 15 5G सेल पर आ चुका है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. रेडमी का ये फोन 108MP के प्राइमरी और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 5520mAh की बैटरी दी गई है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने सेशन 1 परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वे नई तारीखों को जान लें. अब ये परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.









