ऋतिक रोशन की शर्टलेस फोटो देख एक्स-वाइफ सुजैन ने की तारीफ, कहा- 21 के लग रहे हो
AajTak
तस्वीर में ऋतिक गले में स्कार्फ, ब्लैक कैप और सनग्लासेज नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह टैन लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. उनकी इस तस्वीर पर सुजैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- तुम 21 के लग रहे हो.
ऋतिक रोशन अपने लुक और फिटनेस की वजह से हिंदी सिनेमा के ग्रीक गॉड भी कहे जाते हैं. दो बच्चों के पिता होने के बावजूद ऋतिक आज भी पहले की तरह ही काफी हैंडसम हैं. अपनी इस फिटनेस की झलक ऋतिक समय-समय पर सोशल मीडिया पर फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की जिसपर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान भी फिदा नजर आईं.More Related News













