
'उन्हें कंस और दुर्योधन प्यारे...', CM योगी आदित्यनाथ का RSS के मंच से अखिलेश यादव पर हमला
AajTak
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में RSS के शताब्दी समारोह में अयोध्या राम मंदिर, दिवाली, किसानों और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयानों और नीतियों ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, दिवाली, किसान, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत के आत्मगौरव, विश्वास और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह क्षण भारत के विकसित भारत बनने के संकल्प की शुभ शुरुआत है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कौन ऐसा भारतीय होगा जिसके मन में कभी यह इच्छा न रही हो कि अयोध्या जाकर श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन करे. सालों तक राम भक्तों ने अपमान, प्रताड़ना, लाठी और गोलियां झेलीं, लेकिन अपने संकल्प से कभी पीछे नहीं हटे. आज उसी अडिग विश्वास का परिणाम सबके सामने है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर उन दबी-कुचली जातियों और समाजों के लिए भी प्रेरणा है, जो संघर्ष कर रहे हैं. “यदि वे प्रयास जारी रखें, तो विजय अवश्य मिलेगी,” उन्होंने कहा.
कभी दिवाली पर अयोध्या में अंधेरा था
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री बने, तब अयोध्या की स्थिति देखकर वे स्तब्ध रह गए थे. उन्होंने कहा, “पूरे देश में दिवाली मनाई जाती थी, लेकिन अयोध्या में अंधकार रहता था. बिजली मुश्किल से दो-तीन घंटे आती थी, घाट टूटे हुए थे और गंदगी का अंबार था.”

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










