
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात... युवक की चाकू मारकर हत्या, पार्क के पास मिला शव
AajTak
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 33 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शास्त्री पार्क इलाके में हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय वसीम के रूप में हुई है. यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात शास्त्री पार्क इलाके में पार्क के पास हुई.
एजेंसी के अनुसार, देर रात सूचना मिली कि शास्त्री पार्क क्षेत्र में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम को तुरंत इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वसीम के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई.
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और ब्लड सैंपल सहित अन्य अहम सबूत जुटाए. पुलिस का कहना है कि ये साक्ष्य हत्या की पूरी कड़ी को समझने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें: घर में 'गंदगी' कर देते थे पिता, कलयुगी बेटे ने पहले मारे थप्पड़, फिर कर दी हत्या, बहू ने शव के ऊपर डाल दी चादर
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वसीम की हत्या किन कारणों से की गई, इसके पीछे पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या कोई अन्य वजह है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं, जो घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वारदात के वक्त वसीम किसके साथ था और हमलावर मौके से किस दिशा में फरार हुए.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










