
उत्तराखंड: दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देर रात बुलडोजर से गिराया
AajTak
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून अस्पताल परिसर में बनी अवैध मजार पर प्रशासन ने देर रात कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. मजार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून अस्पताल परिसर में बनी अवैध मजार पर प्रशासन ने देर रात कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. यह कदम सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत के बाद उठाया गया. जिसमें मजार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए जाने की बात कही गई थी. इस मज़ार को दून वासी कई सालों से देखते आ रहे हैं. बताया जाता है कि दून अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन भी यहां आते थे.
शिकायत ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी देहरादून ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे. नगर प्रशासन ने राजस्व विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, अस्पताल प्रशासन और अन्य विभागों से दस्तावेजों की जांच करवाई. जांच में पाया गया कि मजार के निर्माण की कोई विधिक अनुमति नहीं ली गई थी और यह सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थी.
यह भी पढ़ें: देहरादून में DJ बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही घायल, सात गिरफ्तार
प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी और मजार से जुड़े खादिम को नोटिस जारी किया गया. जानकारी मिली है कि इससे पहले भी अस्पताल प्रशासन ने मजार के कारण इलाज में आ रही बाधाओं को लेकर इसे हटाने की मांग की थी.
देर रात नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और दून अस्पताल प्रशासन की संयुक्त टीम ने अस्पताल मार्ग को सील कर पुलिस बल की मौजूदगी में मजार को गिरा दिया. खास बात यह रही कि मलबे से कोई धार्मिक अवशेष बरामद नहीं हुआ. इस कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










