
इजरायल में नेतन्याहू की प्रधानमंत्री पद से होगी विदाई, नफ्ताली बनीं किंगमेकर
Zee News
रविवार को नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की है कि वो विपक्षी पार्टी येश अतिद के मुखिया मिलकर एक संयुक्त सरकार बनाने पर विचार कर रहे हैं. येश अतिद इजरायल की सेन्ट्रिक पार्टी मानी जाती है,
तेल अवीव: इजरायल में राष्ट्रवादी नेता नफ्ताली बेनेट ने संयुक्त तौर पर सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने धुर लेफ्टिस्ट, सेंट्रलिस्ट पार्टियों के साथ गठबंधन किया है, जबकि खुद उनकी पार्टी नेशनलिस्ट पार्टी मानी जाती है. अगर बेनेट सरकार बनाने में सफल रहे तो बेन्जामिन नेतन्याहू की राजनीतिक जीवन का बड़ा अध्याय समाप्त हो जाएगा. हालांकि बेनेट के इस दावे को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. रविवार को नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की है कि वो विपक्षी पार्टी येश अतिद के मुखिया मिलकर एक संयुक्त सरकार बनाने पर विचार कर रहे हैं. येश अतिद इजरायल की सेन्ट्रिक पार्टी मानी जाती है, जबकि नफ्ताली बेनेट को हार्डलाइनर राष्ट्रवादी नेता माना जाता है और अगर गठबंधन पर फाइनल मुहर लग जाता है तो 12 सालों बात बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता खत्म हो जाएगी.More Related News
