
आरती सिंह ने भाई कृष्णा संग घर पर की वीकेंड पार्टी, बप्पी लहरी के गाने पर किया डांस
AajTak
आरती सिंह ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने भाई कृष्णा संग बप्पी लहरी के सुपरहिट गाने तम्मा तम्मा पर डांस करती दिख रही हैं. कृष्णा और आरती शानदार डांस कर रहे हैं. वीडियो में कृष्णा का बेटा भी नजर आ रहा है. इ
कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिबलिंग्स हैं. वे जब भी साथ आते हैं एक दूसरे की टांग खिंचाई ही करते दिखते हैं. आरती सिंह और कृष्णा दोनों ही अच्छे डांसर हैं. अब क्योंकि कोरोना काल है, डिस्को नाइट्स नहीं हो सकती. ऐसे में भाई बहन की इस जोड़ी ने घर पर ही पार्टी की है. आरती सिंह ने की भाई कृष्णा संग पार्टीMore Related News













