
'आप अरेस्ट हो सकते हैं...' रिटायर्ड IAS अफसर से ठगे 76 लाख रुपये... मुंबई साइबर क्राइम का डर दिखाकर फंसाया
AajTak
पंजाब सरकार के पूर्व सचिव और फिरोजपुर व फरीदकोट के पूर्व डिप्टी कमिश्नर रहे हरजिंदर सिंह चाहल को साइबर ठगों ने डर और धमकी के जाल में फंसाकर करीब 76 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम सेल का अफसर बताकर चाहल को डराया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. जांच में असम से दो आरोपियों को पकड़ा गया है.
पंजाब के अमृतसर में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. पंजाब सरकार के पूर्व सचिव और फिरोजपुर व फरीदकोट के पूर्व डिप्टी कमिश्नर रहे हरजिंदर सिंह चाहल को साइबर ठगों ने निशाना बनाया. ठगों ने उन्हें डर और धमकी के जाल में फंसाकर करीब 76 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व आईजी अमरजीत सिंह चाहल के साथ भी ठगी हुई थी, जिसमें अमरजीत सिंह ने खुदकुशी की कोशिश की थी.
हरजिंदर सिंह चाहल ने बताया कि 5 सितंबर 2024 को उन्हें वॉट्सएप पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अजीत कुमार बंसल बताते हुए मुंबई साइबर क्राइम सेल का इंस्पेक्टर बताया.
ठग ने कहा कि मुंबई हाईकोर्ट से उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन जारी हुए हैं. यदि उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है. डर के चलते हरजिंदर सिंह ने ठग की बात मानते हुए अलग-अलग बैंक खातों में RTGS के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए.
ठग ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद सारी रकम वापस कर दी जाएगी. लेकिन अगले ही दिन जब हरजिंदर सिंह चाहल ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठग का मोबाइल बंद था. तभी उन्हें एहसास हुआ कि वे एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: एक फोन कॉल और उड़ गए करोड़ों रुपए... साइबर ठगों का खौफनाक खेल, जिसने सिस्टम को हिला दिया

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही एक स्लीपर बस विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी टकरा गई. इसके बाद बस में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान के अरावली क्षेत्र में 2020 से 2025 तक अवैध खनन के 27,693 मामले सामने आए, लेकिन सिर्फ 11% पर FIR दर्ज हुई. सबसे ज्यादा मामले भीलवाड़ा (4838) और जयपुर (4261) में. ये बिना किसी सपोर्ट के नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट ने 2025 में '100 मीटर फॉर्मूला' लागू किया, लेकिन पर्यावरणविद इसे अरावली के लिए खतरा बता रहे हैं.

हमारा आज का पहला विश्लेषण उस टारगेट किलिंग के खिलाफ होगा, जिसमें बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. आज 6 दिन बाद भी बांग्लादेश में हालात सुधरे नहीं है. चटगांव में कुछ अज्ञात लोगों ने हिन्दू परिवारों के घरों को आग लगा दी है. और ढाका में हिन्दुओं के खिलाफ नारे लगाए गए हैं. विभाजन से पहले बांग्लादेश के यही हिंदू भारत के हिंदू माने जाते थे लेकिन आज इन हिन्दुओं को डर है कि धीरे धीरे नफरत की ये आग उन तक भी पहुंचेगी और एक दिन बांग्लादेश से सभी हिन्दुओं को सफाया हो जाएगा.

भारत की घरेलू एविएशन सेक्टर में यात्रियों के विकल्प बढ़ने वाले हैं. सिविल एविएशन मंत्रालय ने तीन नई एयरलाइनों - शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को उड़ान शुरू करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया है. यह पहल इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइनों पर निर्भरता कम करने और कंपटीशन बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.









