
'आपकी कार में विस्फोट हो सकता है'! इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के नाते नहीं मिली अस्पताल की पार्किंग में जगह
AajTak
Electric Car Fire: एक व्यक्ति को अस्पताल की कार पार्किंग में इसलिए जगह नहीं मिली क्योंकि उसकी कार इलेक्ट्रिक थी. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि, 'कार की बैटरी मेटल कार पार्क के साथ रिएक्ट कर सकती हैं जिससे आग लगने और विस्फोट होने का खतरा है.'
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कवायद हो रही है. ताकि फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता को कम करने के साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके. लेकिन हाल ही में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति अपने बीमार बच्चे को लेकर हॉस्पिटल गया. लेकिन उस व्यक्ति को अस्पताल के कार पार्किंग में सिर्फ इसलिए जगह नहीं मिली क्योंकि उसकी कार इलेक्ट्रिक थी. उक्त व्यक्ति को मौके पर मौजूद हॉस्पिटल के पार्किंग गार्ड ने यह कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया कि, उसकी कार में विस्फोट हो सकता है.
क्या है मामला:
दरअसल, ये मामला इंग्लैंड के लीवरपूल इलाके का है. जहां के रहने वाले पॉल फ्रीमैन-पॉवेल (Paul Freeman-Powell) नाम का शख्स बीते दिनों अपने बीमार बेटे को लेकर एल्डर हे (Alder Hey) अस्पताल गया. जब फ्रीमैन हास्पिटल की कार पार्किंग में अपनी कार लगा रहे थें उस वक्त मौके पर मौजूद गार्ड ने उन्हें कार पार्किंग में जगह देने से इंकार कर दिया. इस बारे में फ्रीमैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा है कि, उन्हें गार्ड ने इसलिए कार पार्क करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी कार इलेक्ट्रिक थी.
फ्रीमैन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि "इलेक्ट्रिक वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कार की बैटरी मेटल कार पार्क के साथ रिएक्ट कर सकती हैं जिससे आग लगने और विस्फोट होने का खतरा है." इसके साथ ही फ्रीमैन ने पार्किंग की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नोटिस बोर्ड पर लिखा है 'नो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' (No Electric Vehicles).
क्या कहता है अस्पताल:
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में एल्डर हे अस्पताल के मैनेजमेंट का कहना है कि, उन्होनें अपने छोटे कार पार्किंग में से एक हिस्से में अस्थाई रूप से (टेंपरेरी) प्रतिबंध लगाया था. क्योंकि कुछ समय के लिए उस लॉट के स्प्रिंकलर सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा था. एक बयान में अस्पताल ने कहा कि मर्सीसाइड फायर एंड रेस्क्यू की सलाह पर उन्होनें छोटे कार पार्कों में से एक में इलेक्ट्रिक वाहनों की पार्किंग को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










