
आदित्य नारायण ने शेयर की बचपन की क्यूट फोटोज, मासूमियत पर फिदा हुए फैंस
AajTak
इन फोटोज को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा- Many mini mes. कोलाज में आदित्य की अलग अलग एज ग्रुप की कई सारी तस्वीरें हैं. ये सभी आदित्य के बचपन की फोटो हैं. इन्हें देख साल दर साल आदित्य की ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा सकता है. पासपोर्ट साइज की ये 6 फोटोज हैं.
इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने इंस्टा पर अपने बचपन की फोटोज शेयर की हैं. ये सभी तस्वीरें बेहद ही क्यूट हैं. पासपोर्ट साइज इन फोटोज पर फैंस समेत सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. आदित्य की क्यूट फोटोज वायरल इन फोटोज को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा- Many mini mes. कोलाज में आदित्य की अलग अलग एज ग्रुप की कई सारी तस्वीरें हैं. ये सभी आदित्य के बचपन की फोटो हैं. इन्हें देख साल दर साल आदित्य की ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा सकता है. पासपोर्ट साइज की ये 6 फोटोज हैं. सभी में आदित्य की मासूमियत और क्यूटनेस उभरकर सामने आ रही हैं. तस्वीरों में आदित्य मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. सिंगर की इन फोटोज को देख लोग क्यूट, छोटा बच्चा जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे.More Related News













