
आखिर कब लेना चाहिए Covishield का Booster Dose? कंपनी ने दिया जवाब
Zee News
कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर एसआईआई के प्रेसिडेंट साइरस पूनावाला ने कोविशील्ड के 2 डोज पूरे होने 6 महीने बाद बूस्टर डोज (तीसरा डोज) लगवाने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते वैरिएंट्स (Corona Variants) के खौफ के बीच कई देशों ने जहां कोविड वैक्सीन के तीसरे बूस्टर डोज (Third Booster Dose) को मंजूरी देनी शुरू कर दी है, वहीं भारत में अब तक इस मामले में कोई घोषणा भी नहीं है. हालांकि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रेसिडेंट साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) ने कह दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का तीसरा डोज 6 महीने बाद ली जानी चाहिए. साथ ही यह भी कहा है कि इस वैक्सीन के 2 डोज के बीच आदर्श अंतराल 2 महीने का होना चाहिए. लैंसेट में पब्लिश हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ समय बाद कोविशील्ड की कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibodies) कम हो जाती हैं. इस बारे में पूनावाला से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह सच है, लेकिन मेमोरी सेल्स बनी रहती हैं.'More Related News

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

