
आखिरकार Suez Canal से विदा हुआ विशाल मालवाहक जहाज Ever Given, जहाज मालिक और नहर प्राधिकरण ने Settlement Deal पर किए साइन
Zee News
मार्च में स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसकर वैश्विक व्यापार (Global Trade) को प्रभावित करने के बाद से ही प्राधिकरण के कब्जे में रहे एवर गिवन जहाज की आखिरकार रिहाई हो गई है. इसके जापानी मालिक और नहर प्राधिकरण के बीच मुआवजे को लेकर समझौता हो गया है.
काहिरा: मार्च महीने में स्वेज नहर (Suez Canal) में बड़े ट्रैफिक जाम का कारण बना विशाल कंटेनर जहाज एवर गिवन (Ever Given) आखिरकार अब यहां से हट गया है. जहाज फंसने से वैश्विक व्यापार को हुए नुकसान को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार मिस्र ने जहाज के मालिकों और बीमाकर्ताओं के साथ कंपनसेशन डील पर साइन कर दिए हैं. हालांकि इस डील की शर्तें क्या हैं, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. मिस्र ने नुकसान की भरपाई के लिए 550 मिलियन अमरीकी डॉलर की मांग की थी. एवर गिवन जहाज के जापानी मालिक शोई किसेन कैशा लिमिटेड (Shoei Kisen Kaisha Ltd) का नहर प्राधिकरण के साथ 3 महीने से ज्यादा की बातचीत और अदालती कार्रवाई के बाद मुआवजे की राशि पर समझौता हो पाया है.
US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

