
असम: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, भूपेन हजारिका की याद में जारी किया 100 रुपये का स्मृति सिक्का
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि और स्मारक सिक्का जारी किया. उन्होंने पूर्वोत्तर विकास और संस्कृति की अहमियत पर जोर दिया. रविवार को प्रधानमंत्री लगभग 18,530 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को प्रधानमंत्री 18,530 करोड़ रुपये की विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे. दारांग जिले में मेडिकल कॉलेज से लेकर नर्सिंग स्कूल तक का भूमि पूजन किया और नुमालिगढ़ में बायो-इथेनॉल प्लांट और पॉलीप्रोपलीन प्लांट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं की शुरुआत करेंगे.
शनिवार शाम को राजधानी गुवाहाटी में भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस ख़ास अवसर पर प्रधानमंत्री ने भूपेन हजारिका की एक किताब और 100 रुपये का सिक्का भी जारी किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि देश के विकास में पूर्वोत्तर राज्यों की अहम भागीदारी है. पूर्वोत्तर राज्यों के बिना ये संभव नहीं है. उन्होंने असम के लोकल गामोसा को बढ़ावा देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि भूपेन हजारिका के गीत आज भी लोगों को जोड़ते हैं और एनर्जी देते हैं. उनके गीतों में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना झलकती है, यानि पूरे देश को एक साथ जोड़ने का संदेश मिलता है.
यह भी पढ़ें: 'कई लोग गाय को पशु नहीं मानते...', PM मोदी ने सुनाया एनिमल लर्वस का मजेदार किस्सा, लगे ठहाके
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भूपेन हजारिका को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया, जो कि बहुत बड़ा सम्मान है और यह सम्मान पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. वह असम के बहुत बड़े कलाकार थे जिनके गीत भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










