
अमृतसर में नार्को-हवाला कार्टेल का भंडाफोड़... 4.5 किलो हेरोइन और 8.7 लाख रुपए जब्त, 6 लोग गिरफ्तार
AajTak
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक संगठित नार्को-हवाला कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में जेल में बंद आरोपी अर्शदीप के नेतृत्व वाले इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 4.526 किलो हेरोइन और 8.7 लाख रुपए जब्त किए हैं.
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक संगठित नार्को-हवाला कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में जेल में बंद आरोपी अर्शदीप के नेतृत्व वाले इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 4.526 किलो हेरोइन और 8.7 लाख रुपए जब्त किए हैं. इसे पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गोइंदवाल जेल में बंद अर्शदीप अपने साथियों जसप्रीत और करण के साथ मिलकर ड्रग तस्करी और हवाला लेनदेन का काम कर रहा था. करण के साथ गुरमीत और राजिंदरपाल इस नेटवर्क का हिस्सा थे, जो क्रॉस-बॉर्डर कंसाइनमेंट्स को पंजाब के विभिन्न जिलों में फैलाने की जिम्मेदारी संभालते थे. अर्शदीप के जेल से इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है.
पुलिस की इस कार्रवाई से पता चला कि ड्रग तस्करी का पैसा जसप्रीत के जरिए हवाला चैनलों के माध्यम से दुबई, यूएई और फिर पाकिस्तान भेजा जा रहा था. एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पिछले साल दुबई में एक साल रहा था. वहां से उसने पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क स्थापित किए थे. वापस भारत आने के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपने गांव में रहने लगा.
वहां से उसने तस्करी की खेप को सीधे अपने घर तक पहुंचाया. इस खुलासे ने इस नेटवर्क की जटिलता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके फैलाव को उजागर किया है. इसके बारे में पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर लिखा है, ''अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अर्शदीप के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित नार्को-हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अर्शदीप वर्तमान में गोइंदवाल जेल में बंद है.''
उन्होंने आगे लिखा है, ''खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने छह गुर्गों को गिरफ्तार किया और 4.526 किलोग्राम हेरोइन के साथ 8.7 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अर्शदीप अपने साथियों जसप्रीत और करण के साथ मिलकर ड्रग व्यापार और हवाला लेन-देन का संचालन कर रहा थाय गुरमीत और राजिंदरपाल के साथ मिलकर पंजाब में वितरित करता था.''

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










