
अब Siri नए अंदाज और नए वॉयस के साथ, सिरी को नई आवाज में ऐसे सेट करें
AajTak
अब iPhone यूजर्स Siri का वॉयस चेंज कर सकते हैं. फीमेल के अलावा अब मेल वॉयस का भी ऑप्शन दिया गया है. ये फीचर iOS 14.5 अपडेट के साथ आया है.
iOS 14.5 का अपडेट आ चुका है. इस अपडेट के साथ ही iPhone यूजर्स को कई नए फीचर्स मिले हैं. अपडेट में इप्रूवमेंट भी है. खास बात ये है कि अब इस अपडेट के बाद यूजर्स Siri की आवाज बदल सकेंगे. iPhone यूजर्स के बीच Siri काफी पॉपुलर है और इस वॉयस असिस्टेंट का यूज भी लोग काफी करते हैं. अब सिरी की सिर्फ फीमेल वॉयस में नहीं, बल्कि मेल वॉयस में भी मौजूद है. आप इसे चेंज कर सकते हैं. इससे पहले तक डिफॉल्ट वॉयस फीमेल का दिया गया था. अगर आपने भी अपने iPhone को iOS 14.5 के साथ अपडेट कर लिया है तो ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. सिरी वॉयस बदलने के लिए सबसे पहले आईफोन सेटिंग्स में जाना है. इसके बाद यहां Siri & Search ऑप्शन ढूंढे. अब Siri Voice पर टैप करें.
Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











