
अब तक 270 मौत... अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल, अब 8 एजेंसियां कर रहीं जांच-पड़ताल
AajTak
बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गेमती ने बताया कि अब तक करीब 270 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं. मेघानीनगर क्षेत्र में स्थित हादसे की जगह पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.
एअर इंडिया प्लेन क्रैश के मामले में दिल्ली से अहमदाबाद तक हलचल है. आज नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जांच से जुड़ी सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स के मिल जाने से अब जांच में तेजी आएगी. नायडू ने होम सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनी कमेटी का भी जिक्र किया और कहा कि तीन महीने के भीतर ये कमेटी रिपोर्ट दे देगी. पोस्टमार्टम और डीएनए के बारे में मंत्री ने कहा कि तेजी से काम चल रहा है. केंद्र के साथ गुजरात सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर काम कर रही है. एअर इंडिया से कहा है कि मारे गए लोगों के परिजनों को हर मुमकिन मदद करें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली में उड्डयन मंत्री की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हुई. विमान हादसे की जांच के लिए 8 एजेंसियां लगाई गई हैं. केंद्र सरकार ने भी एक एक्सपर्ट जांच टीम गठित की है. प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत क्रेश में हुई है. जबकि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 270 तक पहुंच गया है. शिनाख्त के लिए 252 परिजनों के डीएनए सैंपल कलेक्ट किए गए है. बीजे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक मात्र 13 मुसाफिरों के सैंपल अब बाक़ी हैं, जिनमे 9 इंटरनेशनल और 4 भारतीय मुसाफ़िर शामिल हैं. डॉक्टरों के अनुसार हादसे में ज़मीन पर घायल हुए कुछ लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई, जिससे यह संख्या बढ़ी है. पहले यह आंकड़ा 265 बताया गया था.विमान में सवार 241 लोगों की मौत, सिर्फ एक यात्री बचा
ये हादसा एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के साथ हुआ, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान BJ मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और कैंटीन की इमारत से टकरा गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे- इसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल हैं. प्लेन क्रैश में एकमात्र जीवित बचने वाला यात्री भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है, जो अब भी अस्पताल में भर्ती है.घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गेमती ने बताया कि अब तक करीब 270 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं. मेघानीनगर क्षेत्र में स्थित हादसे की जगह पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस (AFES) ने पिछले 24 घंटों में मानव अंगों और एक शव को बरामद किया है.
ब्लैक बॉक्स से पता चलेगी हादसे की वजह
बता दें कि एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने हादसे के 28 घंटे बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. यह नारंगी रंग का ब्लैक बॉक्स विमान की पूंछ के पास मिला, और यह हादसे के कारणों की जांच में मदद करेगा.

कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली बर्फीली हवाओं से जूझ रही है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली वालों को तीन डिग्री का टॉर्चर झेलना पड़ा. अगले दो से तीन दिन में हालात इससे भी बदतर होने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पारा अभी और गिरेगा. 15 जनवरी के बाद बर्फ और बारिश दोनों मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. दिल्ली ठंड से बेहाल है तो वहीं राजस्थान से लेकर हिमाचल तक पारा माइनस में पहुंच गया है. हालात ये हैं कि नदी-नाले-झरने सब जम गए हैं. यहां तक कि नलों में आने वाला पानी भी जम गया है.

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है, जबकि प्रचार का आज अंतिम दिन है. अकेले बीएमसी में 227 वार्डों के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीएमसी में शिवसेना (यूबीटी)-मनसे और बीजेपी-शिंदे सेना का गठबंधन आमने-सामने है, जबकि कांग्रेस गठबंधन और एनसीपी गुट अलग-अलग लड़ रहे हैं.

यूपी के रामपुर में खुद को बजरंगदल कार्यकर्ता बताकर पुलिस को धमकाने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. कैमरे पर ये शख्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है और थाने को आग लगाने की धमकी भी दे रहा है. दबंगई कर रहे शख्श ने अपना नाम सूरज पटेल बताया. हालांकि मामला बढ़ा और वीडियो वायरल हुआ तो माफी भी मांग ली.

संघ के 100 साल: 'ये दरवाजे कब तक बंद रहेंगे...', देवरस ने एक सवाल से खड़ा कर दिया रामजन्मभूमि आंदोलन
प्रयागराज में एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बालासाहब देवरस ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि ये दरवाजे कब तक बंद रहेंगे. देवरस का ये बयान इस बात का संकेत था कि वे क्या चाहते हैं. यही वो सवाल था जिसने वीएचपी की ओर राम मंदिर आंदोलन की नींव रख दी. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

भारत और चीन के बीच जारी कूटनीतिक कोशिशों के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान दोनों देशों के सत्ताधारी दलों के बीच संचार और आपसी सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से बातचीत हुई.

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. कार में 5 से 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. स्कॉर्पियो पूरी तरह से कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गयी है.







