
अब 'आम' पर भी लगेगा खास वाला टैक्स, 1 जनवरी से महंगी होंगी ये दो चीजें
AajTak
GST on Textile: नए साल की शुरुआत से 1000 रुपये से कम दाम वाले कपड़ों पर जीएसटी (GST) की दर पांच फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगी. इसी तरह 1000 रुपये से कम के जूते भी महंगे हो जाएंगे, क्योंकि अब इनपर भी पांच फीसदी के बजाय 12 फीसद जीएसटी लगेगा.
इस बार नया साल खुशियां नहीं बल्कि महंगाई की मार लेकर आने वाला है. पहले ही महंगाई से हलकान गरीबों के लिए नए साल में कपड़े और जूते खरीदना महंगा होने जा रहा है. खासकर वैसे कपड़ों और जूतों पर जीएसटी (GST on Textile) एक जनवरी से बढ़ने वाली है, जो गरीबों के बजट में आती हैं.
More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












