
अबकी बार क्रिसमस के विरोध में उतरे 'धर्म के ठेकेदार', देखें ख़बरदार
AajTak
एक तरफ बांग्लादेश के हिंदू नागरिकों पर होती हिंसा के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन होता है. दूसरी तरफ, देश के ही कुछ शहरों से आई खबर बहुत खबरदार करती है. सवाल ये उठता है कि वो लोग कौन हैं जो धर्म के नाम पर त्योहारों का विरोध करने लगते हैं. चार राज्य से खबर है जहां क्रिसमस का विरोध करने के लिए धमकी तक चंद लोग देने लगते हैं. देखें खबरदार.
More Related News

कश्मीर के पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी ने गुलमर्ग का रंग ही बदल दिया है. पिछले कई महीनों की सूखी स्थिति के बाद यह बर्फबारी घाटी के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है. यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि जल स्रोतों में भी सुधार लाएगी. यहां के पर्यटक बर्फबारी का पूरा आनंद ले रहे हैं. साथ ही इस बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के मौसम पर भी होने वाला है.












