
'अनाउंसमेंट के बाद भागने लगे यात्री, रास्ते हो गए थे ब्लॉक...', NDLS भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट से खुलासा
AajTak
RPF ने रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब पौने नौ बजे भगदड़ हुई. रिपोर्ट में बताया गया है कि RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी और रेलवे की टीम को तुरंत प्रयागराज के टिकट बेचने पर रोक लगाने को कहा था.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर RPF ने एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15,16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे. स्टेशन पर लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी थी. रिपोर्ट में खुलासा किया कि भगदड़ रात 8:48 बजे हुई थी.
RPF की रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ जुटने लगी थी, जिससे प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15,16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे. इसके बाद RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी और प्रयागराज के लिए हर घंटे में 1500 टिकट बेच रही रेलवे की टीम को तुरंत टिकट बेचने पर रोक लगाने को कहा था.
आरपीएफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज में बढ़ती भीड़ को देखकर स्टेशन डायरेक्टर को टिकट जारी करने से रोकने के लिए कहा गया.
'स्टेशन इंचार्ज को दी थी भगदड़ की सूचना'
रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ जब 8:45 बजे भीड़ से भरे FOB 2 और 3 को खाली करने की कोशिश कर रहा था, तभी अनाउंसमेंट हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से जाएगी. उसके कुछ देर बाद फिर से स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी. जिसके बाद यात्रियों ने भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. आरपीएफ के अनुसार रात 8:48 बजे ड्यूटी स्टेशन इंचार्ज को भगदड़ की सूचना दी गई.
अनाउंमेंट के बाद भागने लगे यात्री: रिपोर्ट

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.












