
अजमेर शरीफ में अरविंद केजरीवाल ने पेश की चादर, अमन-चैन की मांगी दुआ
AajTak
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स पर चादर पेश की. उन्होंने देश की उन्नति और शांति के लिए दुआ मांगी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी उर्स के मौके पर अपनी अकीदत की चादर भेज चुके हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अजमेर शरीफ दरगाह में 814वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने इस पावन अवसर पर देश की तरक्की, अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की.
केजरीवाल ने लिखा, “हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 814वें सालाना उर्स के मौके पर दरगाह अजमेर शरीफ़ के लिए पवित्र चादर पेश की. इस पावन अवसर पर देश की तरक़्क़ी, अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए प्रार्थना की.”
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814वां उर्स इस वर्ष 22 दिसंबर को इस्लामी महीने रजब की शुरुआत के साथ शुरू हुआ है, जो 30 दिसंबर 2025 तक चलेगा. उर्स के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अजमेर शरीफ दरगाह पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'राजनीति नहीं, दुआ करने जा रहा...', अजमेर शरीफ दरगाह पर आज चादर चढ़ाएंगे किरेन रिजिजू
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी 22 दिसंबर को दरगाह में चादर पेश की गई थी, जिसे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई थी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर पेश करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब, भाईचारे, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा को भारत की असली ताकत बताया था.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने अटल कैंटीन योजना की शुरुआत की है. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया है, जहां मात्र 5 रुपये में खाना मिलेगा. यह पहल खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है ताकि वे सस्ते और पौष्टिक भोजन का लाभ उठा सकें. देखें क्

उदयपुर में आईटी कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सीईओ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के होश में आने पर ईयररिंग, मोजा और अंडरगारमेंट गायब मिले, जिससे उसे वारदात का अहसास हुआ. डैशकैम रिकॉर्डिंग, मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

वीर बाल दिवस के अवसर पर देश के हर कोने में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जा रहा है. गोरखपुर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने साहिबजादों की शहादत को एक अदम्य साहस और वीरता की अमर कहानी बताया.

ठीक सौ साल पहले देश में दो विपरीत विचारधारा वाले संगठनों की नींव पड़ी थी. कम्युनिस्ट पार्टी और इंडिया (CPI) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS). एक लेफ्ट, तो दूसरा राइट. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का मातृ संगठन होने के नाते RSS साल भर से अलग अलग राजनीतिक गतिविधियों में छाया हुआ है, जबकि सीपीआई के समर्थकों की रस्मअदायगी भर महसूस होती है.

37 साल की उम्र में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी धार के साथ चल रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने आंध्र के खिलाफ 131 और गुजरात के खिलाफ 77 रनों की दमदार पारियां खेलकर साबित कर दिया कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका स्तर सबसे अलग है. यह प्रदर्शन अचानक नहीं, बल्कि लगातार शानदार फॉर्म का नतीजा है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर में धर्मांतरण को लेकर एक दुखद घटना हुई है. एक परिवार ने बताया कि लगभग 25-30 लोगों की भीड़ ने उनके घर पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ की गई. पीड़ित महिला का कहना है कि उन्हें उनका मूल धर्म अपनाने के लिए दवाब बनाया गया था. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके घर में नुकसान पहुंचाया गया.

मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों के लिए साल 2026 किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. हरदीप पुरी से लेकर रामदास अठावले, बीएल वर्मा और रवनीत सिंह बिट्टू सहित आधा दर्जन मंत्री हैं, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल 2026 में खत्म हो रहा है. ऐसे में उन्हें राज्यसभा का एक और मौका नहीं मिला तो फिर कैबिनेट से छुट्टी हो जाएगी.

उदयपुर में आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सीईओ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और कार के डैशकैम में रिकॉर्ड ऑडियो-वीडियो से वारदात की पुष्टि हुई. पार्टी के बाद आफ्टर पार्टी के बहाने कार में ले जाकर नशे की हालत में दुष्कर्म किया गया. मामले की जांच जारी है.





