
अचानक विमान में आई खराबी, बीच समंदर में उतारना पड़ा जहाज
Zee News
ट्रांसएयर के पायलट जब होनोलूलू वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने इंजन में खराबी की सूचना दी थी.
होनोलूलू: अमेरिका के हवाई द्वीप में तट से दूर प्रशांत महासागर में एक मालवाहक विमान को शुक्रवार तड़के आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. इसमें सवार दोनों लोगों को बचा लिया गया है. संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.More Related News
