
ZNMD के 10 साल पूरे, ऋतिक रोशन की जिंदगी में आए ऐसे बदलाव, बताया बच्चों की है फेवरेट
AajTak
ऋतिक रोशन से कहा, 'यह उन कुछ हिंदी फिल्मों में से है, जिनमें कोई खराब नोट नहीं है. कोई पल नहीं, कोई डायलॉग नहीं, कोई ऐसा ख्याल नहीं कि खराब नोट लेकर आए. जो फिल्म में दिखाया है वह बहुत असली है.'
ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. इस ट्रेवल ड्रामा फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने बात की है. ऋतिक रोशन ने बताया कि यह फिल्म आज के समय में भी कैसे रिलेटेबल है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी बढ़िया थी और इसमें कुछ भी खराब नहीं था.More Related News













