
WTC Final: कोहली बने RCB के इस बॉलर के शिकार, IPL-14 में ऐसे दिखाई थी 'चालाकी'
AajTak
न्यूजीलैंड के इस 6 फीट 8 इंच के गेंदबाज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का विकेट लिया. जेमिसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए. जेमिसन ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट लिए. (Photo- AP) न्यूजीलैंड के इस 6 फीट 8 इंच के गेंदबाज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का विकेट लिया. जेमिसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलते हैं. उन्होंने अपनी आईपीएल टीम के कप्तान को LBW किया. (Photo- AP) आईपीएल में कोहली के झांसे में नहीं आते थे जेमिसनMore Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












