
WTC फाइनल में कंगारू कप्तान पैट कमिंस का चला मैजिक... पूरे किए 300 टेस्ट विकेट, ये बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए
AajTak
पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 6 विकेट झटके. कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ही सिमट गई.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंद से दमदार प्रदर्शन किया. कमिंस ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 6 विकेट झटके. कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 74 रनों की लीड मिली.
♦ पैट कमिंस ने 9वीं बार टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. कमिंस अब बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार एक इनिंग्स में पांच विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. कमिंस ने भारत के दिवगंत स्पिनर बिशन सिंह बेदी को इस मामले में पछाड़ दिया. बतौर पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान 12 बार इनिंग्स में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके और वो टॉप पर हैं.
कप्तान के रूप में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल 12- इमरान खान (पाकिस्तान) 9- रिची बेनो (ऑस्ट्रेलिया) 9- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 8- बिशन सिंह बेदी (भारत) 7- कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज)
♦ इसी बीच पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. पैट कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. कमिंस ने 45.7 के स्ट्राइक से टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में मिनिमम 30 विकेट लेने के मामले में कमिंस का स्ट्राइक रेट चौथा सर्वश्रेष्ठ है.
टेस्ट में बेस्ट स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 300 विकेट) 39.1- कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) 42.3- डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) 43.4- वकार यूनुस (पाकिस्तान) 45.7- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 46.7- मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)
♦ देखा जाए तो पैट कमिंस ऐसे चौथे कप्तान हैं जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के गुब्बी एलन ने साल 1936 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट में दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी. फिर बॉब विलिस और डेनियल विटोरी ने भी ये ऐतिहासिक को अचीव किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.

नंदिनी शर्मा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वुमेन्स प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. 5 विकेट के दमदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने खुद को टूर्नामेंट की उभरती सितारा गेंदबाज़ के रूप में स्थापित किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के समर्थन को उन्होंने अपनी सफलता का अहम कारण बताया.

जियोस्टार ने पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक अनोखा और सराहनीय प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें पहली बार भारत की विश्व कप विजेता महिला क्रिकेटरों को पुरुष टूर्नामेंट का प्रचार करते दिखाया गया. शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की मौजूदगी ने रोल रिवर्सल की थीम को मजबूती दी, जिसे फैंस ने खूब सराहा.









