
WPL: 86 गेंद, 159 रन.... मुंबई इंडियंस के सामने बेबस दिखी RCB, लगातार दूसरे मैच में मिली हार
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नौ विकेट से शानदार जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस की जीत में हेली मैथ्यूज ने ऑलराउंड खेल दिखाया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से पराजित किया था.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) स का विजयी अभियान जारी है. सोमवार (06 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स ने जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम 34 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
मैथ्यूज-ब्रंट के सामने आरसीबी हुई चित
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियस की शुरुआत अच्छी रही और हेली मैथ्यूज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5 ओवर्स में 45 रनों की साझेदारी की. यास्तिका भाटिया ने प्रीति बोस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने से पहले चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए. एक विकेट गिरने के बाद आरसीबी फैन्स को उम्मीद होगी कि उनकी टीम वापसी कर पाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ क्योकि हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट की जोड़ी आरसीबी के गेंदबाजों पर टूट पड़ीं.
WHAT. A. WIN! 👏 👏 2⃣ wins in a row for @mipaltan! 👍 👍 The @ImHarmanpreet-led unit beats Royal Challengers Bangalore by 9⃣ wickets to bag 2⃣ more points! 👌 👌 Scorecard ▶️ https://t.co/zKmKkNrbvr#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/qVq39p1R0c
दोनों ही प्लेयर्स ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. नतीजा यह हुआ कि मुंबई इंडियंस ने 86 गेंदों में ही 159 रन बनाकर मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं इंग्लिश खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट ने 29 बॉल पर नाबाद 55 रन बनाए. नेट साइवर-ब्रंट ने अपनी विस्फोटक पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की साझेदारी हुई.
आरसीबी ने लगातार अंतराल में खोए विकेट













