
WhatsApp में सीक्रेट चैट के लिए आया नया फीचर, अब प्राइवेसी की टेंशन होगी छूमंतर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट
AajTak
WhatsApp Advanced Chat Privacy : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है. ये फीचर यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा और इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है. इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा. अब इस फीचर्स को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है.
इस नए फीचर के तहत नई सेटिंग मिलेगी, जो पर्नसल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी. ऐसे में यूजर्स को जब भी लगेगा कि उसकी कोई चैट ज्यादा सेंसटिव है तो वे Advanced Chat Privacy की मदद से अपने कंटेंट को WhatsApp से बाहर शेयर किए जाने से रोक सकेंगे.
अन्य लोगों पर लगेगी लगाम
WhatsApp के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद सेटिंग्स में दिए गए ऑप्शन को ऑन करने के बाद आप अन्य लोगों को चैट एक्सपोर्ट करने, फोन पर मीडिया ऑटो-डाउनलोड करने से रोक सकते हैं.
ऐसे में आप बड़ी ही आसानी से सामने वाले यूजर्स को ये भरोसा दिला पाएंगे कि चैट में मौजूद कंटेंट या आपकी बातचीत की कहीं लीक नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











