
WhatsApp पर भी खोज सकते हैं कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, ये है तरीका
AajTak
भारत में अब WhatsApp का यूज पास के वैक्सीनेशन सेंटर खोजने में किया जा सकेगा. इसके लिए MyGov Corona Helpdesk की मदद WhatsApp पर ली जा सकती है. MyGovIndia ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की है.
भारत में अब WhatsApp का यूज पास के वैक्सीनेशन सेंटर खोजने में किया जा सकेगा. इसके लिए MyGov Corona Helpdesk की मदद WhatsApp पर ली जा सकती है. MyGovIndia ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की है. WhatsApp पर वैक्सीनेशन सेंटर खोजने के लिए आपको बस चैट में ‘Namaste’ लिखकर 9013151515 पर वॉट्सऐप करना होगा. इसके लिए स्पेशल चैटबोट को तैयार किया गया है. चैटबोट की ओर से आपको ऑटोमैटेड मैसेज सेंड किया जाएगा. चैटबोट के ऑटोमैटेड मैसेज में रिप्लाई में आपको अपने एरिया का पिनकोड सेंड करना होगा. ये 6 अंकों का पिनकोड वहां का टाइप करें जिस जगह आप वैक्सीन लेना चाहते हैं. इसके बाद आपको पास के सभी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बता दिया जाएगा.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












