
Weekly Tarot Rashifal: सितंबर के तीसरे सप्ताह में इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानें टैरो कार्ड से अपना हाल
AajTak
Weekly Tarot Rashifal: टैरो कार्ड्स के मुताबिक, सितंबर माह का तीसरा सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. ये सप्ताह 18 सितंबर से 24 सितंबर तक रहेगा. ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की वजह से मेष, कुंभ सहित 4 राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा ये नया सप्ताह.
Weekly Tarot Rashifal: ज्योतिषियों के मुताबिक, सितंबर माह का तीसरा सप्ताह बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस नए सप्ताह की शुरुआत ही हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी से होने जा रही है. ये सप्ताह 18 सितंबर से 24 सितंबर तक रहेगा. टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और कुंभ के लिए यह सप्ताह लाभकारी रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1). मेष (Aries):- Cards:-Ten of Wands, Page of Swords
आप खुद को किसी ज़िम्मेदारी में फसा हुआ महसूस कर रहे हैं. संभव है कि आपको सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ सकती है. कोई नए कार्य की रूपरेखा पर आप सोच विचार कर सकते हैं. इस समय आपको अपने कार्यों को मेहनत से ज्यादा दिमाग का उपयोग करते हुए पूरा करना है. ऐसा कहें कि आपको हार्ड वर्क के बजाय स्मार्ट वर्क पर फोकस करना है. इस समय जिम्मेदारियां आपको खुद को साबित करने का मौका देंगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. घर परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. किसी धार्मिक स्थल पर जाने का आपको अवसर प्राप्त होगा.
सलाह: समय प्रतिकूल हो सकता है, पर आप अपने धैर्य और विश्वास के साथ हर चुनौती पार करने में सक्षम रहेंगे.
2). वृषभ ( Taurus):- Cards: King of Wands,Three of Pentacles
इस समय आप कार्य करने की योजना को पूर्ण कर सकते हैं और जल्द ही आप उसे कार्य में सफल भी होंगे. किसी वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति का सहयोग आपको कार्य पूर्ण करने में मदद करेगा. इस कार्य से आप काफी सफलता अर्जित करेंगे. आपका व्यक्तित्व ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. आप किसी भी कार्य को पूरी निष्ठा और लगन के साथ करेंगे. परंतु आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना होगा. अत्यधिक परिश्रम करते हुए कभी-कभी हम अपने स्वास्थ्य से लापरवाही कर जाते हैं जो कि आपके लिए ठीक नहीं है. यदि आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आप अपनी पसंद की नौकरी ढूंढ़ पाएंगे. घर परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है. जिससे धार्मिक वातावरण रहेगा और मां को शांति प्राप्त होगी.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










