
Weekly Tarot Rashifal: सावन के पहले सोमवार के साथ शुरू नया सप्ताह, इन 6 राशियों को होगा लाभ
AajTak
Tarot Saptahik Rashifal: टैरो कार्ड्स के मुताबिक, जुलाई का दूसरा सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. ये सप्ताह 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा. ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की वजह से वृषभ, कुंभ सहित 4 राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा ये नया सप्ताह.
Weekly Tarot Rashifal: जुलाई माह का दूसरा सप्ताह टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु, कुंभ और मीन के लिए फलदायी रहेगा. इस नए सप्ताह की शुरुआत सावन के पहले सोमवार व्रत से होने जा रही है. ये सप्ताह 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1). मेष (Aries)- ये सप्ताह आपके लिए ईश्वर के आशीर्वाद से भरपूर रह सकता है. आपकी रचनात्मकता अब लोगों में आपकी श्रेष्ठता साबित कर सकती है. कोई ऐसी इच्छा जो काफी समय से मन में है, वो पूरी हो सकती है.
उपाय : अपने विचारों पर ध्यान दें. सोच को सकारात्मक रखें.
2)वृषभ (Taurus)- ये सप्ताह आपके लिए उन्नति और आर्थिक मजबूती दोनों का आशीर्वाद लेकर आ सकता है. आपके कार्य क्षेत्र एवं घर परिवार में खुशनुमा वातावरण रह सकता है. संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं. मन में शांति और ईश्वर के लिए श्रद्धा भाव रहेगा.
उपाय: सही समय आने पर सब कुछ उत्तम होगा. व्यर्थ की चिंता न करें.
3). मिथुन ( Gemini)- यह सप्ताह आपके लिए प्यार से भरपूर रहेगा. किसी नए प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपकी क्षमता लोगों के सामने आ सकती है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











