
Weekly Rashifal: नए सप्ताह में इन 5 राशियों के बनेंगे धन योग, जानें कितना होगा आपको फायदा
AajTak
Weekly Rashifal: जून के दूसरा सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. ये सप्ताह 12 जून से 18 जून तक रहेगा. इस सप्ताह कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
Weekly Rashifal: जून का दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. नया सप्ताह 12 जून से 18 जून तक रहेगा. आने वाले इस नए सप्ताह की शुरुआत योगिनी एकादशी, सूर्य राशि परिवर्तन और शनि व्रकी होने जा रही है जिसके कारण ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को नौकरी और व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष राशि वालों को तरक्की के अवसर अचानक प्राप्त होंगे. कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. नए कार्यों की शुरुआत के लिए ये सप्ताह अच्छा है. करियर में तरक्की प्राप्त हो सकती है. इस सप्ताह व्यवहार में घमंड न दिखाएं, सभी फैसले धैर्य से लें. इस सप्ताह धन लाभ हो सकता है.
2. वृष- वृषभ राशि का स्वामी शुक्र कर्क राशि में बैठा हुआ है और मंगल के साथ युति कर रहा है. लीडरशिप क्वालिटी आपकी निखर कर आएगी. मेनजमेंट कैपेसिटी आपकी और बढ़ेगी. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे, उनका लाभ आपको उठाना होगा. ध्यान रखना होगा की अपने व्यवहार में अहंकार को हावी न होने दें. व्यवहार में विनम्रता दिखाएं. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. बजट बनाकर चलना होगा. ये सप्ताह आपके मान यश को बढ़ाएगा. ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा.
3. मिथुन- मिथुन राशि का स्वामी बुध वृष राशि में सूर्य के साथ युति कर रहा है. मिथुन राशि वालों को दूर से अच्छी खबर मिलेगी. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इस सप्ताह जीवन में सुख सुविधाएं और बढ़ेंगी. उधार लेने से बचना होगा. सप्ताह के पहले तीन दिन लाभ कराने वाले होंगे. ये सप्ताह डटकर मेहनत करने वाला है.
4. कर्क- कर्क राशि का स्वामी मीन राशि में बैठा हुआ है. कर्क राशि वाले अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सप्ताह के अंत तक आते आते चुनौतियों बढ़ेंगी इसलिए सावधानी से कार्य करें. व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा. निवेश के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. स्वभाव में रुखापन न बढ़ने दें.
5. सिंह- सुख संसाधन बढ़ाता आया सप्ताह धैर्य से आगे बढ़ने वाला है. परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. लक्ष्योन्मुख बने रहें. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. नए अवसरों को बढ़ेंगे. स्पष्टवादिता बढ़ेगी. ठगों से दूरी रखें. लेन-देन में सतर्कता बरतें. पुराने रोग उभर सकते हैं. मध्य अपेक्षाकृत अधिक अच्छा रहेगा. खानपान वाणी व्यवहार में स्पष्टता रहेगी. सबके प्रति आदर भाव रखें.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










