
Watch: Priyanka Chopra ने अपनी विदेशी कुक को सिखाया आरती करना, वायरल वीडियो को देख फैंस कर रहे जमकर तारीफ
ABP News
Priyanka chopra Video: वायरल वीडियो में प्रियंका अपनी शेफ के साथ आरती करती हुई नजर आ रहीं हैं. तो वहीं पीछे खड़े निक जोनस (Nick Jonas) भी भक्ति में लीन नजर आ रहें हैं.
Priyanka Chopra Viral Video: बॉलीवुड के अलावा, इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) से जुड़े किस्से तो आपने कई दफा सुने होंगे. अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं की प्रियंका बेशक विदेश में जाकर बस गईं हैं लेकिन फिर भी वो अपने संस्कारों को नहीं भूलीं. वो विदेश में रहकर भी भारत के हर तीज त्योहार को उसी अंदाज़ में मनाती हैं जैसे भारत में रहकर मनाती आईं हैं. अब हम इस बात का सबूत भी आपके लिए लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको प्रियंका चोपड़ा पर नाज़ होगा. इस वीडियो में प्रियंका अपनी शेफ के साथ आरती करती हुई नजर आ रहीं हैं. तो वहीं पीछे निक जोनस (Nick Jonas) भी भक्ति में लीन नजर आ रहें हैं. ये वीडियो आज का नहीं बल्कि पिछली दिवाली का है. इस वीडियो को प्रियंका के फैन क्लब ने शेयर किया है और प्रियंका के इस वीडियो को देख भारत में उनके फैंस को काफी गर्व महसूस हो रहा है. प्रियंका बखूबी जानती हैं कि अपने देश के संस्कारों को कैसे विदेश में भी बनाए रखना है.
