
Vivo X300 Pro Review: नेक्स्ट लेवल कैमरा एक्सपीरिएंस, स्मार्टफोन नहीं मुकाबला DSLR से है!
AajTak
Vivo X300 Pro Review: वीवो ने इस फोन से एक चीज तो साफ कर दी है. कंपनी स्मार्टफोन फोटॉग्रफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है.
पिछले कई हफ़्तों से Vivo X300 Pro यूज करने के बाद आपको बताता हूं कि इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरिएंस कैसा रहा. इसे इस्तेमाल करते समय सबसे पहले जो चीज़ सामने आती है, वह इसका साइज़ और वेट है. यह फ़ोन शुरू से ही बता देता है कि यह हर किसी के लिए नहीं बनाया गया.
हाथ में पकड़ते ही इसका कैमरा सेंट्रिक डिज़ाइन महसूस होता है. पीछे का बड़ा ZEISS सर्कल, मैट फिनिश, और थोड़ा हेवी बिल्ड इसे एक प्रो और रगेड वाइब मिलता है. इसके साथ रिव्यू के लिए जो कवर भेजा गया था वो हेवी ड्यूटी है.
अगर आप हल्का या कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं, तो यह फ़ोन आपका पहला ऑप्शन नहीं होगा. लेकिन अगर आप एक ऐसे डिवाइस की तलाश में हैं जो कैमरा में अलग लेवल की कैपेबिलिटी देता हो, तो पहली पकड़ से ही यह साफ़ हो जाता है कि यह फ़ोन उसी दिशा में बनाया गया है.
इसके डिस्प्ले के साथ मेरा एक्सपीरियन्स काफी अच्छा रहा. 1.5K AMOLED स्क्रीन की ब्राइटनेस इतनी हाई है कि धूप में बाहर खड़े होकर भी फ्रेमिंग और कंटेंट देखना आसान रहता है.
कलर एक्युरेसी और कॉन्ट्रास्ट दोनों सही बैलेंस में हैं, जिससे न वीडियो ओवरसैचुरेटेड लगते हैं, न फोटो वॉश्ड आउट. स्क्रॉलिंग और एनीमेशन स्मूद हैं, और लंबे समय तक स्क्रीन देखते हुए भी स्ट्रेस नहीं होता. इस फ़ोन का डिस्प्ले शूटिंग और स्टोरी-व्यूइंग दोनों को एक फ्लो में जोड़ता है.
परफ़ॉर्मेन्स के मामले में X300 Pro एक भरोसेमंद फ़्लैगशिप की तरह ही बिहेव करता है. मल्टी-टास्किंग, हाई-रेज़ फोटो कैप्चर, वीडियो रिकॉर्डिंग, सोशल ऐप्स की लगातार एक्टिविटी, किसी भी मोमेंट में यह फ़ोन स्लो नहीं पड़ता.













