
पेरिस में काम कर रहे भारतीय का दावा, विदेश में भी नहीं बदली देसी ऑफिस पॉलिटिक्स
AajTak
पेरिस में काम कर रहे एक इंडियन प्रोफेशनल का कहना है कि यहां इंडियन ही इंडियन के दुश्मन बन जाते हैं, हद से ज़्यादा ऑफिस पॉलिटिक्स होती है और लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
पेरिस में काम कर रहे एक भारतीय प्रोफेशनल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़े हुए है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ने विदेश में भारतीय सहकर्मियों के साथ काम करने के अपने अनुभव खुलकर बताए हैं. उसका दावा है कि कई भारतीय कर्मचारी अपने काम पर ध्यान देने के बजाय दूसरों की छोटी-छोटी गलतियां निकालने में ज्यादा रुचि लेते हैं.
वीडियो में वह कहता है कि अगर कोई कर्मचारी सिर्फ 5 मिनट लेट हो जाए, तो उसे इस तरह मैनेजर तक पहुंचाया जाता है जैसे कोई बहुत बड़ा अपराध हो गया हो. वहीं, जो समय से पहले आता है, वह इसे दिखावे का जरिया बना लेता है और दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करता है.
‘गॉसिप, बैकबाइटिंग और शिकायतें रोजमर्रा की बात’
शख्स का आरोप है कि कुछ भारतीय कर्मचारियों के बीच गॉसिप, बैकबाइटिंग और शिकायतें ऑफिस लाइफ का हिस्सा बन चुकी हैं. उसने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानता है कि जिस प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहा है, उसमें वह अकेला भारतीय है, जिससे वह रोज के ड्रामे और आपसी राजनीति से बचा हुआ है.
‘ये सिर्फ भारत में नहीं, बाहर भी वही हाल’
वीडियो में उसने साफ शब्दों में कहा,एक भारतीय दूसरे भारतीय का दुश्मन बन जाता है. ये सिर्फ भारत में नहीं, बाहर भी वही हाल है.उसके मुताबिक, पेरिस में लोकल कर्मचारी ऑफिस पॉलिटिक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन भारतीय कर्मचारी अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ ही साजिशें रचते रहते हैं. इसका असर टीमवर्क पर पड़ता है और पूरा वर्क एनवायरनमेंट धीरे-धीरे टॉक्सिक हो जाता है.













