
Vivo ने घटा दी इन दो 5G फोन्स की कीमत, सस्ते में खरीद सकते हैं आप, मिलेगा 64MP का कैमरा
AajTak
Vivo Y100 Price Cut: वीवो ने दो 5G फोन्स की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने Vivo Y100 और Vivo Y100A के दाम में कटौती की है. ये दूसरा मौका है, जब कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम किया है. इससे पहले कंपनी ने मई महीने में इनकी कीमत कम की थी. दोनों ही फोन्स 5G सपोर्ट और 64MP के मेन कैमरा के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Vivo ने अपने दो फोन्स को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत मई में भी कम की थी. उस वक्त ब्रांड ने इनकी कीमत 1000 रुपये कम की थी. अब Vivo ने इनके दाम को और भी कम कर दिया है.
कंपनी ने 2000 रुपये की कटौती की है. दोनों ही फोन्स 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. Vivo Y100 में Dimensity 900 प्रोसेसर और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
वीवो की दी जानकारी के मुताबिक, Vivo Y100 और Vivo Y100A दोनों की ही कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Vivo Y100A का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये का है. कंपनी 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक EMI ट्रांजेक्शन पर दे रही है.
ये भी पढ़ेंः Vivo V27 Pro Review: सेल्फी लवर्स के लिए एक स्टाइलिश फोन, परफॉर्मेंस भी बढ़िया
बता दें कि Vivo Y100 को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. मई में कंपनी ने इसकी कीमत 1000 रुपये कम की थी और अब कंपनी ने 2000 रुपये इसका दाम घटा दिया है.
Vivo Y100 और Vivo Y100A में 6.38-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. दोनों ही फोन्स Android 13 पर बेस्ड हैं. Vivo Y100 में Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है. वहीं Vivo Y100A में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











