
Virus 2062 की कहानी Brad Pitt की 12 Monkeys से मिलती है? इस बारे में ये कहना है Ali Fazal का
ABP News
आज यानी 3 सितंबर को अली फज़ल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की अगली सीरीज़ 'वायरस 2062' (Virus 2062) का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है...
Virus 2062: 10-एपिसोड की ऑडियो-थ्रिलर सीरीज 'वायरस 2062' (Virus 2062) की कहानी 'पेशेंट 63' यानी अली फज़ल (Ali Fazal) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहता है कि महामारी को रोकने के लिए वो फ्यूचर से आया है. ऋचा चड्डा (Richa Chadha) ने सीरीज में 'डॉ गायत्री राजपूत' के किरदार को आवाज दी है जबकि अली फजल (Ali Fazal) ने 'पेशेंट 63 पीटर परेरा' की भूमिका निभाई है.More Related News
