
Virat Kohli Test Captaincy: 'ये तो मज़ाक वाली बात है...', कोहली के अचानक कप्तानी छोड़ने पर भड़के मदनलाल
AajTak
विराट कोहली के अचानक से टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने खेल जगत के दिग्गज हैरान हैं. कुछ ने कोहली के फैसले का समर्थन किया है, तो कुछ दिग्गज विराट कोहली के इस फैसले से नाराज दिखे हैं....
Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली के अचानक से टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने खेल जगत के दिग्गज हैरान हैं. कुछ ने कोहली के फैसले का समर्थन किया है, तो कुछ दिग्गज विराट कोहली के इस फैसले से नाराज दिखे हैं. इस बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदनलाल ने कोहली के फैसले को मजाक वाली बात बताई है. #ViratKohli ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी; ट्विटर पर दी जानकारी (@MadanLal1983, @vikrantgupta73) #ATVideo pic.twitter.com/ev0pnwvnEF

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












