
Virat Kohli Ind vs NZ: विराट कोहली को बनाने होंगे तीसरे वनडे में रन... नहीं तो टेस्ट सीरीज के लिए बढ़ेगा प्रेशर
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली के लिए तीसरे वनडे में रन बनाना काफी जरूरी है क्योंकि इसके बाद वह सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज मेें ही खेलने उतरेंगे. कोहली यदि तीसरेे वनडे मुकाबले में स्कोर करते हैं तो उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (24 जनवरी) इंदौर में आयोजित होने जा रहा है. भारतीय टीम सीरीज में पहले 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब तीसरा वनडे जीतकर वह मेहमान टीम का सूपड़ा करना चाहेगी. इस मुकाबले में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जिनसे भारतीय फैन्स बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे.
इस साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले विराट कोहली कीवी टीम के खिलाफ पहले दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से केवल 19 रन निकले. दोनों ही मौके पर उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने चलता किया. पहले मैच में कोहली लेंथ को पूरी तरह मिस कर बैठे थे गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी. वहीं, दूसरे वनडे मुकाबले में कोहली फ्लाइट और टर्न से पूरी तरह चकमा खा गए थे और उन्हें स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था.
...तो टेस्ट सीरीज के लिए बढ़ेगा आत्मविश्वास
विराट कोहली के लिए तीसरे वनडे में रन बनाना काफी जरूरी है क्योंकि इसके बाद कोहली डायरेक्ट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के जरिए ही यह पता चल पाएगा कि रोहित ब्रिगेड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइल में जाएगी या नहीं. विराट कोहली यदि तीसरे वनडे में बड़ा स्कोर बनाते हैं तो उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे मनोबल के साथ उतरेंगे.
क्लिक करें- रवि शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह
विराट कोहली अगर आखिरी वनडे में कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनपर प्रेशर आ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन जैसे स्पिनर हैं जो विराट को अपनी स्पिन से परेशान कर सकते हैं. जिस तरह से कोहली मिचेल सेंटनर की गेंदों पर संघर्ष करते दिखे हैं वह इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. ऐसे में विराट कोहली तीसरे वनडे में रन बनाना चाहेंगे ताकि लियोन जैसे स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ फ्रेश माइंडसेट के साथ बैटिंग कर सकें.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












