Viral News: 1500 साल तक प्रेमी जोड़ा थामे रहा एक-दूसरे का हाथ, मौत भी प्यार से नहीं कर पाई जुदा
Zee News
1500 Years Old Couple's Skeleton Found: रिसर्चर्स का मानना है कि मरते वक्त प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था. उन्हें एक साथ ही दफन किया गया होगा.
बीजिंग: इतिहास के पन्नों में साहित्य, कला और संगीत के जरिए कई बार ह्यूमन के इमोशन प्यार (Love) के बारे में बताया गया है. लेकिन चीन (China) में प्यार की जो निशानी मिली है उसे देखकर रिसर्चर्स भी हैरान रह गए हैं. चीन में एक-दूसरे का हाथ थामे दो कंकाल मिले हैं. जांच में पता चला कि इनमें से एक कंकाल पुरुष का है और दूसरा महिला का. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शंघाई में मिले प्रेमी जोड़े के कंकाल (1500 Years Old Couple's Skeleton) उत्तरी Wei Dynasty के हैं. Wei Dynasty ने 386 ईसा पूर्व से 434 ईसा पूर्व तक राज किया.More Related News