
Vijay Hazare Trophy Final: ध्रुव शौरी की शतकीय पारी बेकार, कर्नाटक ने विदर्भ को हराकर पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती
AajTak
कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है. अब उसने सबसे ज्यादा बाद इस खिताब को जीतने के मामले में तमिलनाडु की बराबरी कर ली है. फाइनल में विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.
Vijay Hazare Trophy Karnataka vs Vidarbha: मयंक अग्रवाल की अगुवाई में कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम कर लिया है. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हराया. मुकाबले में विदर्भ को जीत के लिए 349 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 48.2 ओवरों में 312 रनों पर सिमट गई. कर्नाटक ने पांचवीं बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है. अब उसने सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने के मामले में तमिलनाडु की बराबरी कर ली है.
करुण का फाइनल में नहीं चला बल्ला
विदर्भ के लिए ओपनर बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 111 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. ध्रुव ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी शतक जड़े थे. हर्ष दुबे ने भी 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 30 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. शानदार फॉर्म में चल रहे विदर्भ के कप्तान करुण नायर फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए. करुण ने सिर्फ 27 रन बनाए. कर्नाटक की ओर से वी. कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने तीन-तीन विकेट लिए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कर्नाटक ने छह विकेट पर 348 रन बनाए थे. स्मरण रविचंद्रन ने 92 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कृष्णन श्रीजीत ने 78 (74 गेंद, 9 चौके, एक सिक्स) और अभिनव मनोहर ने 79 रनों (42 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) का अहम योगदान दिया. विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुटे ने दो-दो विकेट चटकाए.
कर्नाटक ने पहली बार 2013-14 सीजन में इस टूर्नामेंट को जीता था. फिर अगले सीजन भी उसने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. उसका तीसरा खिताब 2017-18 सीजन में आया. फिर 2019-20 और 2024-25 के सीजन में कर्नाटक की टीम चैम्पियन बनने में कामयाब रही.
विदर्भ की प्लेइंग इलेवन: ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अपूर्व वानखड़े, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, यश कदम, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











