
Vietnam: शख्स ने घूम-घूम कर फैलाया कोरोना, कोर्ट ने सुनाई 5 साल कैद की सजा
Zee News
कोर्ट में शख्स पर मुकदमा चला जिसके बाद उसे कोरोना नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया गया है. वान पर आरोप था कि उसने अपने परिचितों को कोरोना से संक्रमित कर दिया साथ ही क्वारंटीन नियमों की धज्जियां भी उड़ाई हैं.
हनोई: दुनियाभर के मुल्क अपने यहां कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं और लोगों से लगातार प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. अब वियतनाम में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोविड प्रोटोकॉल को न मानने पर शख्स को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इस शख्स को जानबूझ कर अपने जानने वालों के बीच कोरोना संक्रमण फैलाने का दोषी पाया गया. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक 28 साल के ले वान ट्री पर कोर्ट में मुकदमा चला जिसके बाद उसे कोरोना नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया गया है. वान पर आरोप था कि उसने अपने परिचितों को कोरोना से संक्रमित कर दिया साथ ही क्वारंटीन नियमों की धज्जियां भी उड़ाई हैं. इस मामले में दो अन्य लोगों को भी 18-18 महीने की सजा सुनाई गई है.More Related News
