
Video: इटली में गैस स्टेशन पर धमाका, कई फीट ऊंचा उठा आग का गुबार... शहर भर में सुनाई दी आवाज
AajTak
इटली में एक गैस स्टेशन पर शुक्रवार को एक जोरदार धमाका हुआ. इसकी चपेट में वहां मौजूद दर्जनों लोग आ गए. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 30 लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं.
इटली के रोम में स्थित एक गैस स्टेशन पर शुक्रवार को जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद कई फीट ऊंचा आग और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. इस हादसे में करीबन 30 लोगों के घायल हुए हैं. इटली में गैस स्टेशन पर हुए धमाके की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें कई मीटर लंबी आग की लपटें और काले मोटे धुएं के बादल उठते दिख रहे हैं. विस्फोट के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने और रेस्क्यू में जुट गई.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इटली के अधिकारियों ने बताया कि रोम के पूर्वी जिले में एक पेट्रोल स्टेशन पर भीषण विस्फोट हुआ है. इसमें 10 पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है.
कई फीट ऊंचा उठा आग और धुएं का गुबार इटली में अंतरराष्ट्रीय समय अनुसार सुबह 8 बजे के करीब धमाके की आवाज सुनाई दी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आग और धुएं का गुबार आसमान में काफी ऊंचाई तक दिखाई दिया. इस घटना की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन वीडियो में धमाके और बाद में लगी आग का भयावह दृश्य साफ देखा जा सकता है.
फायर ब्रिगेड ने घटना की कई तस्वीर और वीडियो जारी की बताया जाता है कि रोम के प्रीनेस्टीनो मोहल्ले में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी वितरण स्टेशन में जोरधार धमाका हुआ. इसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरे शहर में इसकी गूंज सुनाई दी. इसके बाद आग और धुएं का एक बड़ा गोला आसमान में ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया. अग्निशमन विभाग द्वारा जारी की गई अलग-अलग तस्वीरों में पेट्रोल स्टेशन लगभग पूरी तरह जलकर खाक हुआ दिखाई दे रहा है.
हादसे में मृतकों की नहीं हुई है पुष्टि इटली के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वहां मौजूद लोगों के अलावा ईंधन वितरक के प्रबंधक सहित 16 नागरिक घायल हुए हैं. हादसे में मृतकों की पुष्टि नहीं हो सकी है. 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










