
Numerology 2026: 2026 में ये महीने हो सकते हैं खतरनाक, जानें कब-कब रहना है सावधान
AajTak
Numerology 2026: अंकशास्त्र या Numerology में जन्मतिथि के आधार पर निकला मूलांक व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, संबंध और करियर की संभावनाओं का संकेत देता है. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कुछ महीने सफलता और खुशहाली ला सकते हैं. जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से साल 2026 कैसा रहेगा.
Numerology 2026: अंकशास्त्र में व्यक्ति के जीवन का विश्लेषण उसकी जन्मतिथि के आधार पर किया जाता है. जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक यह संकेत देता है कि आने वाला समय कैसा रहेगा. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने ऐसे रहेंगे, जिनमें अतिरिक्त सतर्कता जरूरी होगी. आइए विस्तार से जानते हैं कि किस मूलांक को किन महीनों में संभलकर रहना चाहिए.
मूलांक 1
अंकशास्त्र में मूलांक 1 को नेतृत्व और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. साल 2026 में मूलांक 1 के जातकों को अप्रैल, जून और जुलाई के महीनों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. इस दौरान कामकाज में रुकावट, मानसिक दबाव या गलत फैसलों की संभावना बन सकती है.
मूलांक 2
मूलांक 2 के लोग स्वभाव से भावुक और संवेदनशील होते हैं. इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, वे मूलांक 2 में आते हैं. 2026 में इन लोगों को अप्रैल, मई, जुलाई और अगस्त के महीनों में सतर्क रहना चाहिए. इन महीनों में भावनात्मक असंतुलन, रिश्तों में गलतफहमी और मानसिक बेचैनी बढ़ सकती है.
मूलांक 3

New Year 2026 Varshik Rashifal: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हो रही है. नए साल की शुरुआत केवल तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के संकेत भी अपने साथ लेकर आती है. तो आइए शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि नया साल 2026 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और उनके जीवन में साल 2026 में क्या बड़े बदलाव आएंगे.

Aaj 1 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 1 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.22 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, रोहिणी नक्षत्र रात 22.48 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.04 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.42 बजे से दोपहर 15.00 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण. नया साल 2026 आपके लिए बहुत शुभ हो.

कानपुर के GMD वर्ल्ड स्कूल ने अपने वार्षिक खेल और सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान एक अनोखी पहल की शुरुआत की. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके माता-पिता के साथ बुलाकर संस्कार का पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता का सम्मान किया, उनके पैर छूए और तिलक लगाकर आरती की. बच्चों के परिजनों ने इस कार्यक्रम में खुशी-खुशी भाग लिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया.








