
महंगे होंगे AC, फ्रिज और बहुत कुछ, आज से लागू होंगे नए BEE स्टार रेटिंग नियम
AajTak
1 जनवरी 2026 से BEE के स्टार रेटिंग को लेकर नए नियम लागू होंगे, जिसके बाद से AC, फ्रिज के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीमत में मैक्सिमम 10 परसेंट तक का इजाफा हो सकता है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
नए साल की शुरुआत के साथ ही महंगाई का झटका लगने वाला है. दरअसल, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) स्टार रेटिंग के सख्त नियम आज से लागू होंगे. इससे न्यू 5 स्टार AC, फ्रिज या अन्य कूलिंग आइटम के दाम में इजाफा होगा. पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी 2026 से BEE के स्टार रेटिंग को लेकर नए नियम लागू होंगे.
BEE स्टार रेटिंग के नए नियम के चलते एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतें 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा.
GST में कम हुए थे दाम
बीते सितंबर में GST कटौती के बाद के बाद AC की कीमत में 10 परसेंट तक की कटौती की थी, जिससे कस्टमर्स को कीमत में थोड़ी राहत नजर आई थी. अब नए BEE स्टार नियम लागू होने के बाद दोबारा कीमत वहीं आ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: यूं ही बर्बाद ना करें AC का पानी, आनंद महिंद्रा ने बताई ये खास टिप्स
BEE स्टार रेटिंग क्या होती है?
