
2026 में तो दुनिया खत्म हो रही है...! आखिर ये बात आई कहां से और किस महीने को मान रहे अंत?
AajTak
2025 में पूरे साल सोशल मीडिया पर ये वायरल होता रहा कि 2026 में तो दुनिया खत्म हो रही है. इसको लेकर कई मीम्स भी वायरल होते रहे. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये बात आई कहां से और किसने ऐसी भविष्यवाणी की.
चारों तरफ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. 2026 का आगमन हो चुका है. ऐसे में 2025 में पूरे साल ये चर्चा होती रही कि 2026 में तो दुनिया ही खत्म हो जाएगी. इस पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स और रील्स भी वायरल हुए. क्या सच में क्या 2026 में प्रलय आ जाएगी? क्या इसी साल कयामत का दिन आने वाला है.
द प्रोविंस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हेंज वॉन फोस्टर नाम के 1960 में एक भविष्यवाणी की थी कि 2026 में दुनिया खत्म हो जाएगी. अब सवाल उठता है कि 1960 में 2026 को लेकर क्या भविष्यवाणी की गई थी. क्या उस भविष्यवाणी में दुनिया के अंत को लेकर कोई समय या तिथि की भी घोषणा की गई थी?
टाइम मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भौतिक विज्ञानी हेंज वॉन फोस्टर , जिनका 2002 में निधन हो गया, उन्होंने 1960 में "साइंस" नामक पत्रिका में दावा किया था कि दुनिया 2020 के दशक में कभी भी समाप्त हो सकती है. हेंज वॉन फोस्टर ने दावा किया था कि 13 नवंबर, 2026 को दुनिया का अंत हो जाएगा. उन्होंने 1960 में "साइंस" नामक पत्रिका में दावे करते हुए इस विशेष दिन की भविष्यवाणी की थी.
वॉन फोस्टर ने दुनिया के अंत का दावा क्यों किया? टाइम पत्रिका की रिपोर्ट में , जिसमें वॉन फोस्टर की "साइंस" में प्रकाशित मूल रिपोर्ट का हवाला दिया गया था, वॉन फोस्टर ने कहा था कि हमारे परपोते-परपोतियां भूख से नहीं मरेंगे. वे दम घुटकर मर जाएंगे. वॉन फोस्टर ने 1960 में कहा था कि मानव जाति "असीमित" जनसंख्या वृद्धि के कारण विलुप्त हो जाएगी, यदि इससे पहले वह परमाणु युद्ध या अन्य तरीकों से स्वयं को नष्ट नहीं कर लेती है. हालांकि, अभी तक परमाणु युद्ध नहीं हुआ है.
इस दिन खत्म हो जाएगी दुनिया? वॉन फोस्टर ने के अनुसार प्रलय तब आएगी जब लोगों की संख्या अनंत तक पहुंच जाएगी और चतुर आबादी खुद को ही नष्ट कर लेगी. इसके लिए सबसे संभावित तिथि शुक्रवार, 13 नवंबर, 2026 है. उन्होंने कहा था कि कोई भी जनसंख्या जो तीव्र गति से बढ़ती है (जैसा कि मानव जाति कर रही है) अंततः विनाश की ओर अग्रसर होती है. उनका कहना है कि सबसे अच्छी फूड प्रौद्योगिकी भी लगातार बढ़ती जनसंख्या वृद्धि की गति से आगे नहीं निकल सकती.
टाइम पत्रिका के लेख में, वॉन फोर्स्टर ने घोषणा की है कि यदि मानव जाति असीमित रूप से भीड़भाड़ वाली आबादी के प्रलय से बचना चाहती है, तो उसे दुनिया की आबादी को एक संतुलित स्तर पर रखने के लिए एक कंट्रोल सिस्टम, यानी एक 'पीपल-स्टेट' स्थापित करना होगा.
