
इस शहर में न्यू ईयर की रात हंगामा, जश्न की आतिशबाजी पुलिस पर ही चली, वीडियो वायरल
AajTak
नए साल के जश्न के लिए जो आतिशबाजी इस्तेमाल होनी थी, वही पुलिस पर फेंकी जाने लगी. यह नजारा बेहद हैरान करने वाला था. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
न्यू ईयर 2026 की पूर्व संध्या पर जहां दुनिया के कई हिस्सों में जश्न मनाया गया, वहीं कई देशों से आगजनी और झड़पों के वीडियो भी सामने आए. ऐसा ही एक वीडियो नीदरलैंड्स की राजधानी अम्स्टर्डम से सामने आया है. अम्स्टर्डम के फ्लोराडॉर्प इलाके में नववर्ष से पहले हालात अचानक बेकाबू हो गए और जश्न की रात हिंसा और अराजकता में बदल गई.
स्थानीय मीडिया आउटलेट AT5 द्वारा साझा किए गए वीडियो में सड़कों पर धुएं का गुबार, आग की लपटें और भगदड़ साफ देखी जा सकती है. वीडियो रात के अंधेरे में रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें चारों ओर जलती आतिशबाजी के बीच पुलिस की मोबाइल यूनिट भीड़ में फंसी नजर आती है. इस दौरान भीड़ लगातार पुलिस की ओर पटाखे फेंकती दिखाई देती है, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
क्यों हुआ हंगामा
फ्लोराडॉर्प इलाका पहले भी न्यू ईयर के दौरान हिंसा की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है. पिछले कई वर्षों से यहां नववर्ष की रात कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ता रहा है. इस बार भी उपद्रवियों ने आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर हालात को और गंभीर बना दिया.
देखें वायरल वीडियो

New Year 2026 Varshik Rashifal: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हो रही है. नए साल की शुरुआत केवल तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के संकेत भी अपने साथ लेकर आती है. तो आइए शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि नया साल 2026 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और उनके जीवन में साल 2026 में क्या बड़े बदलाव आएंगे.












