
चीनी ब्रांड्स की होगी छुट्टी, Samsung टेस्ट कर रहा 20000mAh बैटरी वाला फोन
AajTak
2025 में बड़ी बैटरी वाले फोन्स छाए रहे. चीनी कंपनियों ने 7000mAh से ज्यादा की कैपेसिटी वाले फोन्स को पेश किया और कुछ फोन्स 10000mAh बैटरी वाले भी पेश हुए. ऐसा लग रहा है कि 2026 में ये आंकड़ा 10000mAh के ऊपर चला जाएगा. सैमसंग ऐसे ही एक फोन पर काम कर रहा है, जिसमें 20000mAh की बैटरी मिलेगी. सैमसंग डुअल सेल बैटरी की टेस्टिंग कर रहा है.
साल 2025 स्मार्टफोन्स के लिए बड़ी बैटरी का साल रहा है. इस साल हमने देखा कि कंपनियों ने 5000mAh की बैटरी का खाका तोड़ते हुए नई लाइन खींच दी है. कंपनियों ने 10000mAh तक की बैटरी के फोन्स को लॉन्च किया है. वहीं 7000mAh और इससे बड़ी बैटरी अब कामन लगने लगी है.
हालांकि, ये सारा डेवलपमेंट चीनी ब्रांड्स में देखने को मिला है. सैमसंग और ऐपल इस सेल से फिलहाल दूर हैं. तमाम चीनी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स में जो बड़ी बैटरी जोड़ी है, वो सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. अब सैमसंग भी बैटरी के मामले में नए टेस्ट करता नजर आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग 20000mAh की बैटरी पर काम कर रहा है. हालांकि, ये बैटरी किस फोन में दी जाएगी इस पर कोई जानकारी नहीं है. सैमसंग जिस बैटरी पर टेस्ट कर रहा है, वह डुअल सेल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और स्मार्टफोन्स के लिए है. ये बैटरी सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें: 60 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung का फोन, मिस ना करें ये डील
सैमसंग ने दो अलग-अलग साइज की बैटरी को एक साथ जोड़कर इसे तैयार किया है. जहां 12000mAh की बैटरी 6.3mm फॉर्म फैक्टर में है. वहीं 8000mAh की बैटरी 4mm की मोटाई में तैयार की गई है. दोनों को जोड़कर 20000mAh की बैटरी बनती है. हालांकि, इस बैटरी की टेस्टिंग में रिजल्ट बहुत अच्छे नहीं मिले हैं.
टिप्स्टर की मानें, तो 20000mAh की ये बैटरी 27 घंटे के स्क्रीन ऑन टाइम डिलीवर करती है. ऑन पेपर ये बैटरी हर साल 960 चार्ज साइकिल सर्वाइव कर सकती है. दिक्कत बैटरी के उम्र को लेकर है. टेस्टिंग में पाया गया है कि बैटरी की लाइफ बहुत छोटी है. ये जल्द ही फूल जाती है.

New Year 2026 Varshik Rashifal: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हो रही है. नए साल की शुरुआत केवल तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के संकेत भी अपने साथ लेकर आती है. तो आइए शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि नया साल 2026 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और उनके जीवन में साल 2026 में क्या बड़े बदलाव आएंगे.

Aaj 1 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 1 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.22 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, रोहिणी नक्षत्र रात 22.48 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.04 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.42 बजे से दोपहर 15.00 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण. नया साल 2026 आपके लिए बहुत शुभ हो.

कानपुर के GMD वर्ल्ड स्कूल ने अपने वार्षिक खेल और सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान एक अनोखी पहल की शुरुआत की. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके माता-पिता के साथ बुलाकर संस्कार का पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता का सम्मान किया, उनके पैर छूए और तिलक लगाकर आरती की. बच्चों के परिजनों ने इस कार्यक्रम में खुशी-खुशी भाग लिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया.








